उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊ

बाढ़ प्रभावित लोगों को समय पर सहायता उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को समय पर सहायता उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। इसके लिए आवश्यक है कि आकलन की रिपोर्ट केन्द्र सरकार को समय पर उपलब्ध करवाई जाए।

मुख्यमंत्री लोक भवन में बाढ़ प्रभावित जिलों का स्थलीय निरीक्षण एवं क्षति आकलन करने के लिए आए केन्द्रीय बाढ़ आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी आपदा की पहली रिपोर्ट 7 दिन तथा दूसरी रिपोर्ट 15 दिन के अन्दर भेजना सुनिश्चित करें, जिससे प्रभावित परिवारों को समय पर मुआवजा उपलब्ध हो सके।

बाढ़ से प्रभावित लोगों को समय से सहायता उपलब्ध कराए जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा यथासमय क्षति का आकलन किया जाए। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री निधि खरे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी विकास नितिन रमेश गोकर्ण, राहत आयुक्त जीएस प्रियदर्शी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button