बाढ से 81 लोगों की मौत, 80 लाख से अधिक प्रभावित
नयी दिल्ली : भारी बारिश के कारण बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 81 हो गयी है वहीं 80 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। गृह मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में 48 लोगों की मौत हुयी है जबकि राजस्थान में 28 और ओड़िशा में पांच लोगों की मौत हुयी है। पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में चक्रवात कोमेन के कारण भारी बारिश हुयी है। बाढ़ के कारण राज्य के 9,691 गांवों में करीब 37 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। गुजरात में करीब 40 लाख और ओड़िशा में 600 से ज्यादा गांवों में करीब 4.8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने राहत अभियान में 121 नौकाएं तैनात की हैं। राज्य में 5,672 मवेशिशों की भी मौत हुयी है। राजस्थान में अब तक बारिश के कारण 28 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य में कई स्थानों पर बाढ जैसी स्थिति बनी हुयी है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुयी है और जालौर, क्षालावाड़, बारां, सिरोही, बाडमेर तथा डुंगरपुर जिलों में स्थिति विशेष रूप से गंभीर है। राजस्थान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की आठ टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुयी हैं। इसके अलावा राज्य आपदा मोचन बल, पुलिस और आरएसी की टीमें भी राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुयी हैं।