पुलिस ने बताया कि बाबरपुर (दिल्ली) निवासी श्याम सोमवार को क्षेत्र में किसी काम से आया था। शाम करीब 4 बजे बाइक से दादरी होते हुए दिल्ली जा रहा था। बादलपुर कोतवाली के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद हमलावर गाजियाबाद की तरफ भाग गए। पुलिस ने श्याम को अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्याम के चचेरे भाई जयप्रकाश ने बाबरपुर निवासी सानू और नौशाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि दोनों पर श्याम के छह लाख की देनदारी थी। दोनों रुपये देने में आनाकानी कर रहे थे।
फोन से मिली रिकॉर्डिंग की भी जांच
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे के आसपास की कॉल के दौरान हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली है। इसमें श्याम ने किसी से होटल में कमरा बुक कराने को कहा गया है। साथ ही उसने लड़की लेकर पहुंचने की बात भी कही।
प्रॉपर्टी विवाद में छह लाख की देनदारी में हत्या हुई है। दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। फोन में मिली रिकॉर्डिंग के दृष्टि से भी जांच हो रही है।