राज्यराष्ट्रीय

बादल के मंत्री ने कहा, मोगा हादसा ‘भगवान की मर्जी’

surjit-singh-rakhraमोगा : पंजाब के शिक्षा मंत्री सुरजीत सिंह राखड़ा ने यह कहकर एक विवाद को हवा दे दी है कि मोगा में छेड़छाड़ के बाद बस से धकेली गई लड़की की मौत ईश्वर की मर्जी थी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बादल परिवार की एक परिवहन कंपनी की बस में यह हादसा हुआ, जिसमें एक मां बेटी के साथ छेड़छाड़ के बाद दोनों को चलती बस से नीचे धकेल दिया गया, जिसमें बेटी की मौत हो गई और मां घायल हो गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को कोई रोक नहीं सकता। जो कुछ हुआ वह ईश्वर की मर्जी थी। राखड़ा ने कहा कि हमारे साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है, जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। आप कुदरत की मर्जी के खिलाफ नहीं जा सकते। इस बीच हादसे की शिकार लड़की के परिजनों ने सरकारी मुआवजे को ठुकराते हुए वाहन के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और लड़की का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। मोगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जतिन्दर सिंह खेहरा ने कहा, इस मामले (लड़की के अंतिम संस्कार) पर कोई रास्ता नहीं निकल पाया है। लड़की का शव यहां सिंघावाला गांव में एक शव गृह में रखा गया है।
राज्य सरकार की लड़की के परिवार को उसके अंतिम संस्कार के लिए राजी करने की सारी कोशिशें बेकार रहीं। उन्होंने 20 लाख रुपये के मुआवजे, लड़की की मां के लिए सरकारी नौकरी, उसका निशुल्क इलाज और मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में कराने जैसी तमाम पेशकश ठुकरा दी। परिवार इस बात पर जोर दे रहा है कि बस के मालिकों ओरबिट एविएशन के खिलाफ अपराध के सिलसिले में मामला दर्ज किया जाए, उसका परमिट रद्द किया जाए। आम आदमी पार्टी लड़की के परिजन की इस मांग का समर्थन कर रही है। लड़की के पिता ने कल कहा था, मैं इंसाफ चाहता हूं। मैं अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहता हूं। वह बस जिन लोगों की है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button