कानपुर. शाहजहांपुर में पत्रकार को जिंदा जलाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब कानपुर में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है। नौबस्ता थाना क्षेत्र के बसंत विहार में बुधवार की देर रात एक पत्रकार को गोली मार दी गई। घायल अवस्था में उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जुआ और सट्टेबाजी को लेकर पत्रकार का कुछ लोगों से करीब दो साल से विवाद चल रहा था। यही हमले की वजह है। फिलहाल एसएसपी शलभ कुमार माथुर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए हैं। कानपुर के नौबस्ता इलाके में रहने वाले दीपक कुमार पेशे से पत्रकार हैं। उनके मुताबिक बुधवार की देर रात करीब 11:30 बजे वह अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उनकी बाइक के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। उनके साथ मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर एक युवक ने अपने पास से तमंचा निकाल कर फायर कर दिया। उन्हें दो गोली लगी और वे जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए, ऐसे में हमलावर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल पत्रकार को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।
शाहजहांपुर में पत्रकार को जिंदा जलाया गया
यूपी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने वाले वेबपोर्टल के रिपोर्टर जगेंद्र सिंह को जिंदा जलाने के मामले में मंत्री सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ मंगलवार को धारा 302, 506, 504 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया। सोमवार को लखनऊ के एक अस्पताल में पत्रकार की मौत हो गई थी। उनके परिवार वालों का आरोप है कि पोस्ट लिखने के बाद पुलिसवालों ने पत्रकार को जिंदा जला डाला। वहीं, पुलिस का कहना है कि एक केस के सिलसिले में सिंह के घर दबिश के दौरान उन्होंने खुद को आग लगा ली थी।