पर्यटन
बाधित रहेगी मुंबई की हार्बर रेल लाइन, यात्री परेशान

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ मुंबई: मुंबई की हार्बर रेल लाइन पर लगने वाले 72 घंटे के ब्लॉक से पहले ही यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह को एक मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतर जाने की वजह से ट्रेनें रद्द हुई। इसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फिलहाल अभी हार्बर लाइन बाधित रहेगी।
क्या है मामला
मुंबई लोकल की हार्बर लाइन शु्क्रवार सुबह प्रभावित हो गई थी। सीएसटी (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से ट्रेनों की आवाजाही बंद थी। इस दौरान सीएसटी से वडाला के बीच रूट बाधित था।