अन्तर्राष्ट्रीय
बान ने दक्षिण सूडान के सभी पक्षों से सहयोग मांगा
संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर से फोन पर हुई बातचीत के दौरान देश के संकट का शांतिपूर्ण हल ढूंढ़ने के लिए सभी पक्षों से सहयोग मांगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता के कार्यालय ने कहा कि मून ने युद्ध की स्थिति से बचाव और विपक्ष के नेताओं को बातचीत के लिए तैयार करने और राजनीतिक बंदियों को जल्द रिहा करने की कीर की प्रतिबद्धता का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पूर्वी अफ्रीकी देश के क्षेत्रीय हिस्से इंटरगवर्मेंटल अथॉरिटी ऑफ डेवलपमेंट की मध्यस्थता की कोशिश का समर्थन करता है और शांतिपूर्ण हल ढूंढ़ने के लिए सभी पक्षों से सहयोग की मांग करता है। इसके साथ ही की-मून ने कहा कि नागरिको पर हमले के दोषियों की जवाबदेही तय किए जाने की जरूरत है।