दिल्लीराजनीतिराज्य

बाबर रोड के बोर्ड को हिंदू सेना ने किया काला, कहा जल्दी नाम बदले सरकार

नई दिल्‍ली । हिंदू सेना ने बंगाली मार्केट के पास बाबर रोड के बोर्ड को काला रंग से रंग दिया। हिंदू सेना ने शनिवार की सुबह-सुबह यह काम करके दिल्‍ली की सियासत को गर्म कर दिया है।

उन्‍होंने कहा कि सरकार से हम मांग करते हैं कि विदेशी आक्रमणकारी के नाम पर रखा इस सड़क का नाम बदला जाए। यह बदलकर भारत के किसी महापुरुष पर किया जाए।

उन्‍होंने कहा कि यह देश श्रीराम श्रीकृष्‍ण व महाऋषि बाल्‍मीकि व संत रविदास का देश है, बाबर जैसे अत्‍याचारी का नहीं है। इसलिए सड़क का नाम बाबर के नाम पर नहीं होना चाहिए।

बता दें कि कुछ समय पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में हुए आतंकी हमले के बाद भी हिंदू सेना ने बुर्के का विरोध किया था। हमले के बाद वहां की सरकार ने महिला के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद से भारत में भी तमाम राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों ने भी मांग की थी। इनका कहना था कि भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगे। इस कड़ी में हिंदू सेना ने बकायदा केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा को पत्र लिखकर मांग की थी कि श्रीलंका की तर्ज पर राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भारत में भी बुर्का को बैन करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button