व्यापार
बाबा रामदेव पर बड़ा संकट, पतंजलि नूडल्स में निकले कीड़े

जींद : हाल ही में नेस्ले के मुकाबले उतारी गई बाबा रामदेव के पतंजलि नूडल्स एक बार फिर विवादों में है। हरियाणा के जींद के नरवाना में एक व्यक्ति ने पतंजलि नूडल्स में कीड़े होने का आरोप लगाया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बाबा ने स्वदेशी पतंजलि आटा नूडल्स लॉन्च किया था। FSSAI से अनुमति के बिना बिक्री शुरू करने के कारण यह पहले ही विवादों में है। इसके लिये भी संस्थान को नोटिस दिया गया था।