ज्ञान भंडार
बाबा श्याम को खत लिखकर मांगी दुल्हन, अन्य भक्तों ने भी लिखे ऐसे-ऐसे खत


….तो मैं जोड़े के साथ आऊंगा
हरियाणा के एक भक्त ने बाबा को चिट्टी लिखी कि बाबा श्याम उसकी शादी करवा दें। यदि उसकी शादी हो गई तो वह अगले बरस जोड़े के साथ बाबा के दर पर जात देने आएंगे। इसी तरह सूरत के एक व्यवसायी ने उसका व्यवसाय सफल होने पर हर साल धोक लगाने की गुजारिश की है।