अन्तर्राष्ट्रीय

बारामूला आतंकी हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद

baramulla_2016817_8815_17_08_2016श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नौहट्टा में हुए आतंकी हमले का दर्द अभी जेहन से निकला नहीं था कि आतंकियों ने बुधवार को बारामूला में एक और आतंकी हमले को अंजाम दे दिया है। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी और सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। इस बीच सेना प्रमुख दलबीर सुहाग बुधवार को इलाके का दौरा करेंगे।

बताते चलें कि बीते सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेना ने उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम बनाते हुए पांच पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। घुसपैठ का यह प्रयास उड़ी सेक्टर में लच्छीपोरा इलाके में हुआ था।

स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल सुबह गुलाम कश्मीर की तरफ से भारतीय सीमा में माईयां रूट लेते हुए दाखिल हुआ था। एलओसी पर गश्त कर रहे जवानों ने घुसपैठियों को देखते ही उसी समय निकटवर्ती चौकियों को सूचित करते हुए घुसपैठियों पर निगरानी शुरू कर दी थी। घुसपैठिए जैसे ही आगे आए, जवानों ने उन्हें ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा था।

Related Articles

Back to top button