बारिश और जानवरों के हमलों ने तेंदूपत्ता संग्रहण के लक्ष्य पर फेर दिया पानी
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बेमौसम बारिश, आंधी और जंगली जानवरों के हमले ने तेंदूपत्ता संग्रहण के लक्ष्य पर पानी फेर दिया है. दोनों वन मंडल में 20 फीसदी कम पत्ते का संग्रहण हुआ है.
वित्तीय साल 2016- 17 में कोरबा वन मंडल में 54 हजार 100 और कटघोरा वन मंडल में 76 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण तोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सीजन समाप्ति की ओर है, लेकिन पत्ते का संग्रहण लक्ष्य से कोसों दूर है.
कोरबा वन मंडल में 46 हजार 535 बोरा पत्ते का संग्रहण किया गया है. यह निर्धारित लक्ष्य का 86 फीसदी है. कटघोरा वन मंडल भी लक्ष्य के पास नहीं पहुंच सका है.
इस वन मंडल में 55 हजार 85 बोरा पत्ते का संग्रहण हुआ है, जो लक्ष्य का 72 फीसदी है. संग्रहण में मौसम भी साथ नहीं दे रहा है. अब तो लक्ष्य पूरी होने की उम्मीद भी वन विभाग के अफसरों को नहीं है.
वन विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सोसाइटियों के जरिए तेंदूपत्ता संग्रहण का संग्रहण कराता है. मानक बोरी के हिसाब से राशि का भुगतान ग्रामीणों को किया जाता है.