ज्ञान भंडार

बारिश के चलते मेनहोल में गिरे डॉक्टर अमरापुरकर का शब बरामद

मुंबई : मुंबई में बाढ़ के चलते मेनहोल में गिरे डॉक्‍टर का शव वर्ली में समुद्र किनारे मिला है। डॉक्‍टर दीपक अमरापुरकर 29 अगस्‍त को लोअर परेल-एल्फिनस्‍टोन इलाके में मेनहोल में गिर गए थे। उनका शव घटनास्‍थल से 10 किलोमीटर दूर मिला है। बॉम्‍बे हॉस्पिटल के वरिष्‍ठ गेस्‍ट्रोएंटरोलॉजिस्‍ट अमरापुरकर को उनके ड्राइवर ने 29 तारीख को उन्‍हें एल्फिनस्‍टोन रोड स्‍टेशन के पास छोड़ा था। सड़क पर काफी पानी होने के कारण कार घर से थोड़ी दूर रूक गई थी।

चश्‍मदीदों ने बताया कि घर जाते समय वे बारिश के पानी से भरी रोड पर मेनहोल में गिर गए। उन्‍होंने मदद के लिए आवाज भी लगाई लेकिन जब तक लोग आते तब तक वे बह चुके थे। पुलिस ने मेनहोल के पास से उनका छाता बरामद किया था। जानकारी मिलने के बाद फायरमैन और नगर निगम के कर्मचारियों ने सर्च शुरू किया था। मुंबई में 29 अगस्‍त को भारी बारिश हुई थी जिसके चलते पूरा शहर थम गया था। वहां एक दिन में सर्वाधिक बारिश का 20 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा था। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते मंगलवार रात को लाखों लोग जगह-जगह फंस गए थे. साथ ही लोकल ट्रेन, बेस्‍ट बसों के पहिए जाम हो गए थे।

Related Articles

Back to top button