
उत्तर प्रदेश
बारिश से बाढ़ के चलते हाईएलर्ट जारी
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर मे मौसम विभाग ने 48 घण्टे मे भारी बारिश का हाई एलर्ट जारी किया है। हाई एलर्ट के चलते डीएम ने जिले मे एलर्ट जारी करते हुए बाढ़ चौकियो पर कर्मचारियो की तैनाती की है। यही नही रामगंगा नदी मे जलस्तर बढ़ने से नदी मे कटान शुरू हो गया है। नदी के पास के बसे गांवो में ग्रामीणो को सूचना देकर उन्हे एलर्ट किया गया है। वहीँ 48 घण्टे मे कच्चे मकानो के गिरने की सम्भावना होने से पूरे जिले के ग्रामीणो को सचेत किया गया है। वहीँ दूसरी ओर रामगंगा नदी पर तटबन्धो के बनने पर बाधा उत्पन्न हो गई है।