ज्ञान भंडार
बारुदी सुरंग हमले में बचे पुलिसकर्मी : नक्सली साजिश विफल, 41 लैंड माइंस बरामद
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: रांची/ झारखण्ड। पारसनाथ में पुलिस और सीआरपीएफ की गश्ती टीम को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश विफल कर दी गई है। सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने शनिवार को ऑपरेशन चला कर पारसनाथ के टेसाफुली के कच्चे रास्ते में लगाए गए 41 लैंड माइंस को बरामद किया है।
इन माइंसों को एक साथ थोड़ी-थोड़ी दूर में सीरीज कर लगाया गया था। इसी रास्ते से पुलिस सीआरपीएफ की टीम लगातार गश्ती के लिए जाती थी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बिछाए गए लैंड माइंसों में से एक में विस्फोट हो गया। जिससे जवानों का दल सुरक्षित बच गया। इसके बाद ऑपरेशन टीम सतर्क हो गई।
पुलिस और सीआरपीएफ की 154 वीं बटालियन ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी के दौरान 41 लैंड माइंस और बड़े पैमाने पर तार बरामद किए।
गिरिडीह एसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि नक्सलियों की योजना को विफल कर दिया गया है और लैंड माइंस बरामद किए गए हैं। इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।