शहद कई हजार सालों से हमारे खान-पान का हिस्सा है। शहद में अनेक गुण हैं जो हमारे शरीर और सेहत के लिए बेहद लाभकारी हैं। हमारी रसोई में हर समय शहद का मौजूद होना बेहद जरूरी है क्योंकि इसकी जरूरत हमें कभी भी पड़ सकती है।
आइए जानते हैं शहद को इस्तेमाल करने के कुछ तरीके और इससे जुड़े बड़े फायदे। मजबूत नाखून
अगर आपके नाखून कमजोर हैं और बार-बार टूटते हैं तो एप्पल सिडेर विनेगर में शहद मिला कर नाखून को डुबोने से इनमें मजबूती आती है।
घाव पर लगाएं
छोटी मोटी चोट (कट लगने पर भी) या जले हुए पर शहद लगाने से घाव जल्दी ठीक होता है। शहद में एंटी-बायोटिक होता है जिससे घाव भरने में मदद मिलती है।
हेयर कंडीशनर
शहद बेहद अच्छा कंडीशनर होता है। आधा कप शहद में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर, हलका गर्म करके बालों में लगाने से ये सॉफ्ट और चमकदार होते हैं।
मेकअप रिमूवर
बेकिंग सोडा, ऑलिव ऑयल और शहद मिलाकर एक पोस्ट बनाएं और फेस पर गोलाई में लगाएं। फिर कॉटन को गीला करके इसे हटाएं। ऐसा करने से धीरे-धीरे मेकअप हट जाएगा।
माउथ फ्रेशनर
एक चौथाई पानी में एक चम्मच शहद और 10 से 12 बूंदें नींबू का रस मिलाकर गार्गल करने से सांस की बदबू धीरे-धीरे चली जाती है।