बार बार बिगड़ रहे हैं काम? काली मिर्च का उपाय करेगा चमत्कार
![बार बार बिगड़ रहे हैं काम? काली मिर्च का उपाय करेगा चमत्कार](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/phpThumb_generated_thumbnail.jpeg)
क्या आप जानते हैं कि आपके घर के किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जो आपकी किस्मत चमका सकती है। इनसे किए गए छोटे-छोटे और आसान उपाय आपकी परेशानियों को तो दूर करेंगे ही साथ ही आपके घर में समृद्धि और शांति भी लाएंगे। आज हम आपको बता रहे हैं काली मिर्च के ऐसे ही कुछ आसान उपाय।
– थोड़ी सी काली मिर्च को एक दिए में रखकर दिया जलाएं और उसे घर के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से घर पर बुरी नजर नहीं पड़ेगी और नकारात्मकता खत्म होगी।
– काली मिर्च से शनि दोष को भी दूर किया जाता है। एक काले कपड़े में काली मिर्च और कुछ पैसे बांधें और यह पोटली किसी को दान दें। परिणाम जल्द दिखेगा।
– अचानक धन प्राप्ति के लिए काली मिर्च के 5 दानें लेकर अपने ऊपर 7 बार घुमाएं। अब चौराहे पर जाकर इसके 4 दानें चारों दिशाओं में फेंक दें और पांचवा आसमान में। अब बिना वापस मुड़े घर आ जाएं। इससे धन की प्राप्ति होगी।