पटना : सूझबूझ से एक बच्चा चार-चार अपराधियों के चंगुल से भाग निकला। बच्चे की गुहार सुन ग्रामीण अपराधियों को दबोचने के लिए बढ़े तो खतरा भांप वे निकल भागे। बच्चा पटना के मनेर स्थित व्यापुर निवासी पिंटू महतो का 11 वर्षीय पुत्र यशराज कुमार है। मिली जानकारी के अनुसार यशराज बगीचे में खेल रहा था। उसी वक्त सफेद मारुति वैन पर सवार चार अपराधी आए और सिर पर प्रहार कर उसे पकड़ लिया। उन्होंने बच्चे का मुंह गमछे से बांध दिया। वैन से अपहरण कर ले जाते वक्त वे लोग रास्ते में बिहटा के भगवतीपुर गांव के बगीचा के पास पेशाब करने को रुके। गाड़ी रुकने के बाद तीन अपराधी बगीचे में चले गए। एक अपराधी ने बच्चे को पकड़ रखा था। इस दौरान बच्चे ने भी पेशाब करने की बात कही तो अपराधी उसकी आंखों पर बंधी पट्टी खोलकर उसे गाड़ी से बाहर लेकर निकला। इस बीच अकेला देखकर बच्चे ने अपराधी के हाथों में दांतों से काटा। अचानक के इस हमले से अपराणी जबतक संभलता, बच्चा खुद को छुड़ाकर बगीचे में आम तोड़ रहे कुछ लोगों की ओर शोर करते हुए भागा और एक घर में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। उसकी बातें जानने के बाद ग्रामीण अपहर्ताओं को पकडऩे गए, लेकिन वे बिहटा की ओर भाग निकले। इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को जानकारी दी। भगवतीपुर बिहटा के ग्रामीणों ने बताया कि अपहर्ता उसे श्रीचंदपुर के रास्ते सदीसोपुर मार्ग से ले जा रहे थे। बच्चे के पिता पिंटू महतो तथा दादा शिवशंकर प्रसाद का ट्रक का व्यवसाय है। ऐसे में आशंका है कि बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण किया गया होगा।