फीचर्डराष्ट्रीय

बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

harsh-vardhan-s_650_100915091820केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सौर लैम्प के निरीक्षण के लिए छत पर चढ़ और फिसल गए. इस हादसे में वे बाल-बाल बच गए.

घटना तब हुई जब हर्षवर्धन अधिकारियों के साथ आजादपुर मंडी के लालबाग इलाके में जेजे क्लस्टर के दौरे पर थे. इलाके के निरीक्षण के दौरान यह जानना चाहते थे कि क्या जिन छतों पर सोलर लैम्प लगे हैं वहां झोपड़ियों में पानी रिसता है.

टीन की छत पर चढ़ने के दौरान वह फिसल गए. बहरहाल उनके आसपास मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें गिरने से बचा लिया.

इस दौरान टीन का एक हिस्सा घर के अंदर गिर गया और एक लड़की मामूली रूप से जख्मी हो गई. एक अधिकारी ने बताया, ‘मंत्री एक डॉक्टर भी हैं और उन्होंने खुद ही लड़की की सहायता की.’ झोपड़ियों में सोलर लाइट को मंत्रालय की शोध परियोजना के तहत लगाया गया है.

 

Related Articles

Back to top button