ज्ञान भंडार
बाल-बाल बचे: सड़क से उतरकर कुएं पर कुछ इस तरह लटक गई कार


मोडासा से शामलाजी जा रही थी कार…
– हाईवे पर अचानक कार अनयिंत्रित होकर सड़क से उतर गई।
– सड़क किनारे एक खेत में स्थित यह सूखा कुआं 25 फीट गहरा है।
– कार में ड्राइवर के अलावा पिछली सीट पर दो व्यक्ति भी सवार थे।
– ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और सभी को कार से सकुशल निकाल लिया।
– कार में सवार लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
– कार में ड्राइवर के अलावा पिछली सीट पर दो व्यक्ति भी सवार थे।
– ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और सभी को कार से सकुशल निकाल लिया।
– कार में सवार लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।