बावरिया गैंग के बदमाश अरेस्ट, भूसे के ढेर में छुपाते थे जेवरात-कैश
शामली पुलिस ने शनिवार रात एनकाउंटर में बावरिया गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने गाजियाबाद इलाके से लाखों रुपये की ज्वैलरी और कैश बरामद किया.
पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह लूट का सामान गाजियाबाद में छिपाते थे. बदमाशों के कबूलनामे के बाद शामली पुलिस अजय उर्फ संजय नामक बदमाश को लेकर गाजियाबाद के लोनी इलाके पहुंची.
शादी में सांप के साथ डांस करना युवक को पड़ा महंगा
जंगल के बीचोंबीच बने एक मकान में बदमाशों ने लूट का सामान छुपाया हुआ था. बदमाशों ने भूसे के ढेर में बेशकीमती जेवरात और करीब डेढ़ लाख रुपये कैश छुपाकर रखा था. बरामद ज्वैलरी की कीमत तकरीबन 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि बावरिया गैंग वारदात को अंजाम देने के बाद इसी घर में आकर रहता था. फिलहाल पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ जारी है. पुलिस उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों के बारे में पता लगा रही है.