उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

बास्केटबाल प्रतियोगिता में सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस चैम्पियन

लखनऊ : सिटी मोंटेसरी स्कूल द्वारा आयोजित अंतरशाखा बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय चौक स्टेडियम बालक वर्ग में संपन्न हुआ सी0एम0एस0 की 8 कैम्पसों के लगभग 90 बालकों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला अलीगंज प्रथम शाखा तथा महानगर प्रथम शाखा के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने उच्च तकनीकि से खेलते हुए सुंदर खेल का प्रदर्शन किया। अलीगंज के खिलाड़ियों ने तीसरे हाफ से आक्रामक रुख अपनाया और तेज खेल से महानगर शाखा की टीम को तितर-बितर कर दिया तथा 42-18 अंको के अंतर से जीतकर प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। अलीगंज की ओर से मा0 शशांक ने 10 अंक अर्जित किए तथा मा0 अरनव ने 8 अंक अर्जित किये। अंत में चौक स्टेडियम के प्रभारी श्री अश्वनी कुमार पांडेय ने विजेताओं को प्रमाण पत्र, शील्ड तथा मेडल देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button