बास्केटबॉल : एशिया चैम्पियनशिप में इराक से हारी भारत यू-16 टीम
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: एशिया बास्केबॉल चैम्पियनशिप के चौथे संस्करण में रविवार को भारतीय अंडर-16 टीम को इराक के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि टूर्नामेंट में प्रारंभिक चरण के मुकाबले में भी भारत को इराक के हाथों 69-90 से हार का सामना करना पड़ा था।
गौरतलब है कि अब टूर्नामेंट में सोमवार को भारत 13वें-14वें स्थान के लिए क्लासीफिकेशन मैच खेलेगा। इनमें भारत का मैच हांगकांग और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा।भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया पर वह अपनी हार को नहीं टाल सके। 16 घंटे के अंदर अपना दूसरा मैच खेलने उतरी भारतीय टीम के कप्तान पी. बालाधानेश्वर और फारवर्ड अंकित जोशी तथा सेंटर आदर्श जयकुमार ने काफी संघर्ष किया, लेकिन दूसरे दौर में इराक की बढ़त के आगे विफल रहे।
भारत को इससे पहले 13-16वें स्थान के लिए क्लासीफिकेशन मैच खेलना था, लेकिन उत्तरी कोरिया की अनुपस्थिति के कारण भारत को बाई मिला, इसीलिए वह अब 13वें-14वें स्थान के लिए क्लासीफिकेशन मैच खेलेगा।