मनोरंजन
‘बाहुबली’ बनकर कार्तिक आर्यन ने अपनी माँ को दी वुमंस डे की बधाई
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/gu66i8i8kartikaaryan625x30008March19729x455-77_5-1.jpg)
पूरी दुनिया में आज वुमंस डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सभी एक दूसरे को बधाई संदेश और शुभकामनाएं दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर मल्लिका शेरावत तक ने अपने-अपने अंदाज में लोगों को इस स्पेशल डे पर बधाई दिया. लेकिन सबसे अलग लुका छिपी के स्टार कार्तिक आर्यन ने वुमंस डे पर विश किया है. उन्होंने प्रभास की फिल्म बाहुबली के एक सीन की फोटो शेयर करते हुए अपनी मां को वुमंस डे की बधाई दी है.
कार्तिक ने खुद को बाहुबली और अपनी मां को शिवगामी बतलाया है. और उन्हें सबसे मजबूत व्यक्ति बतलाया. कार्तिक ने लिखा- ‘हैप्पी वुमन्स डे मम्मी और सभी मजबूत महिलाओं को महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.’
https://www.instagram.com/p/BuvBJyhBqJc/