मनोरंजन

‘बाहुबली’ बनकर कार्तिक आर्यन ने अपनी माँ को दी वुमंस डे की बधाई

पूरी दुनिया में आज वुमंस डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सभी एक दूसरे को बधाई संदेश और शुभकामनाएं दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर मल्लिका शेरावत तक ने अपने-अपने अंदाज में लोगों को इस स्पेशल डे पर बधाई दिया. लेकिन सबसे अलग लुका छिपी के स्टार कार्तिक आर्यन ने वुमंस डे पर विश किया है. उन्होंने प्रभास की फिल्म बाहुबली के एक सीन की फोटो शेयर करते हुए अपनी मां को वुमंस डे की बधाई दी है.

कार्तिक ने खुद को बाहुबली और अपनी मां को शिवगामी बतलाया है. और उन्हें सबसे मजबूत व्यक्ति बतलाया. कार्तिक ने लिखा- ‘हैप्पी वुमन्स डे मम्मी और सभी मजबूत महिलाओं को महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.’

https://www.instagram.com/p/BuvBJyhBqJc/

 

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म लुका छिपी रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म की कहानी गुड्डू और रश्मि की है जो शादी से पहले लिव इन में रहना चाहते हैं. इसे लक्ष्मण उतरेकर ने डायरेक्ट किया है. फिलहाल इस फिल्म के अलावा कार्तिक लव आजकल के सीक्वल में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ सारा अली खान भी लीड रोल में होंगी.

Related Articles

Back to top button