मनोरंजन
‘बाहुबली’ वेब सीरीज में ये 7 अनोखे किरदार एक साथ मिलकर देंगे तगड़ा सरप्राइज
!['बाहुबली' वेब सीरीज में ये 7 अनोखे किरदार एक साथ मिलकर देंगे तगड़ा सरप्राइज](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/baahubali_1527264289_618x347-1.jpeg)
बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी के बाद अब बारी है वेब सीरीज बाहुबली – बिफोर द बिगनिंग की। मशहूर लेखक आनंद नीलकंठन के उपन्यास राइज ऑफ शिवगामी पर बन रही इस सीरीज का सबसे चौंकाने वाला खुलासा ये है कि इसमें माहिष्मति साम्राज्य के अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली दोनों नहीं दिखेंगे।
!['बाहुबली' वेब सीरीज में ये 7 अनोखे किरदार एक साथ मिलकर देंगे तगड़ा सरप्राइज](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/baahubali_1527264289_618x347-1.jpeg)
शिवगामी
अमरेंद्र बाहुबली की हत्या का आदेश देने वाली और फिर महेंद्र बाहुबली को राज्य का उत्तराधिकारी घोषित करने वाली शिवगामी कौन है, माहिष्मति साम्राज्य में कहां से आई और राजकुमार बिज्जालदेव से उसकी शादी कैसे हुई, इसी का ताना-बाना है वेब सीरीज बाहुबली- बिफोर द बिगनिंग। सीरीज में शिवगामी के बचपन से लेकर उसकी जवानी तक की कथा है। शिवगामी एक तेज दिमाग वाली लड़की है जिसका जन्म माहिष्मति साम्राज्य की एक मशहूर शख्सियत देवराया के यहां होता है। देवराया को बाद में देशद्रोह के आरोप में मृत्युदंड दे दिया जाता है।
अमरेंद्र बाहुबली की हत्या का आदेश देने वाली और फिर महेंद्र बाहुबली को राज्य का उत्तराधिकारी घोषित करने वाली शिवगामी कौन है, माहिष्मति साम्राज्य में कहां से आई और राजकुमार बिज्जालदेव से उसकी शादी कैसे हुई, इसी का ताना-बाना है वेब सीरीज बाहुबली- बिफोर द बिगनिंग। सीरीज में शिवगामी के बचपन से लेकर उसकी जवानी तक की कथा है। शिवगामी एक तेज दिमाग वाली लड़की है जिसका जन्म माहिष्मति साम्राज्य की एक मशहूर शख्सियत देवराया के यहां होता है। देवराया को बाद में देशद्रोह के आरोप में मृत्युदंड दे दिया जाता है।
कटप्पा
बाहुबली सीरीज का सबसे मशहूर किरदार कटप्पा इस वेबसीरीज में 21 साल का दिखाई देगा। सीरीज में उसका छोटा भाई शिवप्पा और पिता मलयप्पा भी होंगे। मलयप्पा माहिष्मति साम्राज्य के महाराजा सोमदेव के सेवक हैं और उन्होंने अपने दोनों बेटों को साम्राज्य के दोनों राजकुमारों की सेवा के लिए तैयार किया हैं।
बाहुबली सीरीज का सबसे मशहूर किरदार कटप्पा इस वेबसीरीज में 21 साल का दिखाई देगा। सीरीज में उसका छोटा भाई शिवप्पा और पिता मलयप्पा भी होंगे। मलयप्पा माहिष्मति साम्राज्य के महाराजा सोमदेव के सेवक हैं और उन्होंने अपने दोनों बेटों को साम्राज्य के दोनों राजकुमारों की सेवा के लिए तैयार किया हैं।
शिवप्पा
अपने बड़े भाई कटप्पा से तीन साल छोटा शिवप्पा बिल्कुल अलग है। उसे एक दास परिवार में जन्म लेने का न सिर्फ दुख है बल्कि वह दासता की बेड़ियों से स्वतंत्र भी होना चाहता है। यहां दर्शकों को नक्सली समस्या के जन्म लेने के शुरूआती चित्र भी दिखाई देंगे, जिन्हें इस सीरीज में नाम मिला है वैथालिका। ये एक आदिवासी समूह है जिसने माहिष्मति साम्राज्य के विरुद्ध लड़ाई छेड़ रखी है। शिवप्पा को कामाक्षी से प्रेम है जो शिवगामी की सहेली है।
अपने बड़े भाई कटप्पा से तीन साल छोटा शिवप्पा बिल्कुल अलग है। उसे एक दास परिवार में जन्म लेने का न सिर्फ दुख है बल्कि वह दासता की बेड़ियों से स्वतंत्र भी होना चाहता है। यहां दर्शकों को नक्सली समस्या के जन्म लेने के शुरूआती चित्र भी दिखाई देंगे, जिन्हें इस सीरीज में नाम मिला है वैथालिका। ये एक आदिवासी समूह है जिसने माहिष्मति साम्राज्य के विरुद्ध लड़ाई छेड़ रखी है। शिवप्पा को कामाक्षी से प्रेम है जो शिवगामी की सहेली है।
राजकुमार महादेव
बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों में दर्शकों ने अमरेंद्र बाहुबली के बारे में देखा सुना। बाहुबली सीरीज में इस बात से पर्दा उठेगा कि आखिर अमरेंद्र बाहुबली के पिता और महेंद्र बाहुबली के बाबा कौन थे। महाराजा सोमदेव के दो पुत्र हुए। बड़ा बेटा बिज्जालदेव हमेशा चाटुकारों से घिरा रहता है जबकि छोटा बेटा महादेव महिष्मति साम्राज्य का सबसे दुलारा राजकुमार है। पढ़ने लिखने में तेज, कविताओं का प्रेमी और रसिया प्रकृति का सोमदेव युद्धकला में पारंगत नहीं है। उसे अपने बड़े भाई बिज्जाल से प्रेम तो है पर उससे ये डरता भी बहुत है।
बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों में दर्शकों ने अमरेंद्र बाहुबली के बारे में देखा सुना। बाहुबली सीरीज में इस बात से पर्दा उठेगा कि आखिर अमरेंद्र बाहुबली के पिता और महेंद्र बाहुबली के बाबा कौन थे। महाराजा सोमदेव के दो पुत्र हुए। बड़ा बेटा बिज्जालदेव हमेशा चाटुकारों से घिरा रहता है जबकि छोटा बेटा महादेव महिष्मति साम्राज्य का सबसे दुलारा राजकुमार है। पढ़ने लिखने में तेज, कविताओं का प्रेमी और रसिया प्रकृति का सोमदेव युद्धकला में पारंगत नहीं है। उसे अपने बड़े भाई बिज्जाल से प्रेम तो है पर उससे ये डरता भी बहुत है।
केकी
पहली बार माहिष्मति साम्राज्य का एक रहस्यमयी कुनबा भी सामने आया है। ये कुनबा है किन्नरों का और जिनकी मुखिया है देवदासी कलिका। कलिका की सबसे विश्वासपात्र किन्नर का किरदार है केकी का। कुछ-कुछ सेक्रेड गेम्स की कुकू जैसी ही है केकी। माहिष्मति साम्राज्य के भीतर चल रहे षडयंत्रों की वह मूक प्रत्यक्षदर्शी है और उसे अपनी कलाओं के प्रदर्शन के लिए सही समय का इंतजार है।
पहली बार माहिष्मति साम्राज्य का एक रहस्यमयी कुनबा भी सामने आया है। ये कुनबा है किन्नरों का और जिनकी मुखिया है देवदासी कलिका। कलिका की सबसे विश्वासपात्र किन्नर का किरदार है केकी का। कुछ-कुछ सेक्रेड गेम्स की कुकू जैसी ही है केकी। माहिष्मति साम्राज्य के भीतर चल रहे षडयंत्रों की वह मूक प्रत्यक्षदर्शी है और उसे अपनी कलाओं के प्रदर्शन के लिए सही समय का इंतजार है।
हिडुम्बा
बाहुबली बिफोर द बिगनिंग का खतरनाक किरदार है बौने हिडुम्बा का। राज्य के प्रशासन में वह मुख्य प्रधान से बस एक पदवी नीचे है। उसे यही लगता रहता है कि अगर वह बौना न होता तो वह भी एक दिन मुख्य प्रधान बन सकता था। वह महाराजा सोमदेव के विरोधी खेमे के मुखिया पट्टाराया का साथी तो है पर पट्टाराया भी हिडुम्बा पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करता।
बाहुबली बिफोर द बिगनिंग का खतरनाक किरदार है बौने हिडुम्बा का। राज्य के प्रशासन में वह मुख्य प्रधान से बस एक पदवी नीचे है। उसे यही लगता रहता है कि अगर वह बौना न होता तो वह भी एक दिन मुख्य प्रधान बन सकता था। वह महाराजा सोमदेव के विरोधी खेमे के मुखिया पट्टाराया का साथी तो है पर पट्टाराया भी हिडुम्बा पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करता।
महाराजा सोमदेव
ये सारी कहानी शुरू होती है माहिष्मति साम्राज्य के चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सोमदेव से। विशालकाय व्यक्तित्व के स्वामी सोमदेव की अपने साम्राज्य में ऊंची प्रतिष्ठा है। परंपराओं के वे पालक और पोषक हैं। लोग उनका सम्मान करते हैं और उनसे भयभीत भी रहते हैं।
ये सारी कहानी शुरू होती है माहिष्मति साम्राज्य के चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सोमदेव से। विशालकाय व्यक्तित्व के स्वामी सोमदेव की अपने साम्राज्य में ऊंची प्रतिष्ठा है। परंपराओं के वे पालक और पोषक हैं। लोग उनका सम्मान करते हैं और उनसे भयभीत भी रहते हैं।