अजब-गजब

‘बाहुबली -2’ में दिखेगा मेरा बेस्ट पार्ट-अनुष्का शेट्टी

p3-565d98f978e65_lपीरियड ड्रामा ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ इस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। साउथ की इस फिल्म के हिन्दी वर्शन ने भी नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। फिल्म की स्टार कास्ट के लिए यह साल काफी अच्छा रहा और अब उन्हें फिल्म के दूसरे पार्ट से उम्मीदें हैं।फिल्म में देवसेना के रोल में नजर आई अनुष्का शेट्टी इसके सीक्वल की तैयारियों में बिजी हैं। अनुष्का का मानना है कि दूसरे पार्ट में उनका बेस्ट रोल होगा। इस बारे में अनुष्का का कहना है, ‘जब फस्र्ट पार्ट सबके सामने आया तो ज्यादातर लोगों ने मुझसे पूछा था कि मैंने फिल्म में इतना छोटा रोल क्यों चुना। साथ ही ओल्ड एज वाली महिला का किरदार क्यों किया। दरअसल, मेरा पार्ट तो अभी तक लोगों ने देखा ही नहीं है। फिल्म के सीक्वल में ऑडियंस को मेरा बेस्ट पार्ट देखने को मिलेगा। फस्र्ट पार्ट तो सिर्फ मेरा इंट्रोडक्शन था। यह मेरा ड्रीम रोल है। एस.एस. राजामौली सर ने मेरे लिए बेस्ट रोल तैयार किया है। मेरी फस्र्ट कमर्शियल हिट मूवी के डायरेक्टर राजामौली सर ही थे। मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने मेरे लिए कुछ अच्छा ही सोचा है।’

कर रही हैं वेट लॉस

हाल ही में अनुष्का की फिल्म ‘साइज जीरो’ रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने फैटी गर्ल का रोल प्ले किया है। फिल्म के लिए वेट गेन करने के बाद इन दिनों वे फिर से अपना वजन घटा रही हैं। अनुष्का का कहना है, ‘फिल्म के लिए मैंने काफी वजन बढ़ाया था। इससे पहले ‘बाहुबली’ के लिए भी मैंने वजन बढ़ाया था। एेसे में इन दिनों मेरा फोकस सिर्फ वेट कम करने पर है, क्योंकि ‘बाहुबली 2’ में मुझे शेप में दिखना है।Ó गौरतलब है कि प्रयास, राणा डग्गूबाती, तमन्ना भाटिया स्टारर ‘बाहुबली’ के सीक्वल की शूटिंग इस माह के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी।

 

Related Articles

Back to top button