![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/2016_6image_11_01_4404028234-ll_57546f870b051.jpg)
एजेंसी/ मुंबई : वैसे तो आज के समय में हर कोई एक्ट्रेस बिकनी पोज देने में नहीं कतराती लेकिन वे इस बारे में खुलकर बात भी नहीं करती पर मॉडल रितिका गुलाटी ने इस बारे में हाल ही में खुलकर अपने विचार व्यक्त किये उनका कहना है कि उन्हें बिकनी पहनने में कोई झिझक नहीं होती है।
जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो तो उनका कहना था कि उन्हें बिकनी पहनने में कोई झिझक और शर्म महसूस नहीं होती, क्योंकि उनका फिगर अच्छा है। साथ ही कहा “एक अभिनेत्री के रूप में यह मेरे काम का हिस्सा है। सभी को मेरी असल जिंदगी के बारे में पता है। मैं वह नहीं हूं, जो मैं पर्दे पर दिखती हूं। उन्होंने बताया, हालांकि शुरुआत में जब मैं बिकनी में दिखाई दी तो मेरे रिश्तेदार परेशान थे। लेकिन बाद में उन्हें यह सही लगा। इस उद्योग में नए लोगों के साथ ऐसा ही होता है।
हम आपको बता दे वह अपनी आने वाली रोमांटिक फिल्म ‘लव के फंडे’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। और यह फिल्म जुलाई में प्रदर्शित होगी।