व्यापार

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 112 अंक टूटा

sensex downमुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को बिकवाली दबाव के चलते 112 अंक और टूटकर लगभग एक सप्ताह के निचले स्तर 27,531.41 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। कारोबारियों का कहना है कि रुपये में कमजोरी के बीच कम होती आय को लेकर बढ़ती चिंता से आईटीसी, टाटा मोटर्स व वेदांता जैसी प्रमुख कंपनियों में लगातार बिकवाली का असर बाजार पर पड़ा। इसके अलावा मई महीने के वायदा एवं विकल्प सौदों की अवधि गुरुवार को समाप्त हो रही है जिस कारण कारोबारियों का रुख सतर्क रहा। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 112.47 अंक टूटकर 27,531.41 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 15 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है। कारोबार के दौरान यह 27,675.94 और 27,473.54 अंक के दायरे में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफटी 30.90 अंक टूटकर 8,339.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,320.05 तथा 8,378.90 अंक के दायरे में रहा। बिकवाली दबाव से वेदांता, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, सन फार्मा, एनटीपीसी, रिलायंस, आईसीआईसी बैंक, एचडीएफसी तथा रेड्डीज का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ भेल सबसे बेहतर बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में रहा।

Related Articles

Back to top button