अगर कोई हसीना पुशअप करे और वो भी बिकनी में तो आप उसे जरुर देखना चाहेंगे। लेकिन अगर उसके कंधों पर एक और बिकिनी हसीना हो तो मामला वाकई दिलचस्प बन जाता है।
एक बिकनी हसीना के पुशअप की वीडियो वायरल हुई है। इस वीडियो को इमगर पर अपलोड किया गया था, जिसमें एक बिकनी पहने हुए हसीना अपनी दोस्त को अपनी हाथों से उठाकर पुशअप कर रही है।
एक पल में वो अपने दोस्त को उठाती है, दूसरे ही पल उसे हाथों से उठाकर अपने घुटनों पर बैठ जाती है।
पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि तुम एक बेहतर गर्लफ्रेंड साबित होगी क्योंकि शराब पी के आने पर तुम बेड तक पहुंचा दोगी।