जीवनशैली

बिकीनी वैक्स के लिए जरूरी टिप्स

बिकीनी वैक्स के जरूरी नहीं है कि आप इसे करवाने के लिए पार्लर में जाएं। घर पर बैठकर भी आप बिना किसी दिक्कत के बिकीनी वैक्स करवा सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा…

वैक्सिंग किट खरीदते वक्त रहें अलर्ट

  • किसी सस्ती वैक्सिंग क्रीम का प्रयोग ना करें, नहीं तो आपको ऐलर्जी हो सकती है।
  • सॉफ्ट की जगह हार्ड वैक्स खरीदें क्योंकि इस एरिया के बाल हार्ड होते हैं।
  • स्किन टोन को देखते हुए ही वैक्सिंग किट खरीदें।
  • अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो मॉइश्चराइजर वाली वैक्सिंग किट खरीदें।
  • वैक्स को सही तरीके से पिघलाना जरूरी है लिहाजा डिब्बे पर लिखे निर्देशों का पालन करें।

घर पर भी बना सकती हैं वैक्स

  • आप चाहें तो बाजार से खरीदने की बजाए घर पर भी वैक्स तैयार कर सकती हैं।
  • इसके लिए 2 कप चीनी लें, इसमें 2 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच संतरे का रस और 1 चम्मच सिरका मिला दें।
  • इनको मिक्स कर लें और जरूरत के मुताबिक पानी डालें। एक बर्तन लेकर उसमें इन चीजों को उबालें।
  • जब उबाल आने लगे, तो आंच धीमी कर दें। हल्की आंच पर हिलाते हुए पकाएं। जब यह गोल्डन कलर का हो जाए, तो इसे आंच से उतार लें।
  • 20 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए रख दें। अब 1 चम्मच से इस मिक्सचर को चेक करें। अगर यह गाढ़ा और चिपचिपा है, तो इसका मतलब है कि वैक्स तैयार है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • मिक्सचर को इतना ही ठंडा करें, जितना स्किन सह पाए। अगर आप इसे पूरी तरह की ठंडा कर देंगी, तो यह इफेक्टिव नहीं रहेगा। ज्यादा गर्म वैक्स यूज करेंगी तो यह आपकी त्वचा को जला सकता है।
  • पीरियड्स के दिनों में त्वचा काफी सेंसटिव होती है। इन दिनों में बिकीनी वैक्सिंग करवाने से बचें। पीरियड्स आने के 4-5 दिन पहले और खत्म होने के 2-3 बाद तक वैक्स न करवाएं।
  • वैक्सिंग करवाने से पहले योग जरूर करें। इससे बॉडी स्ट्रेच होगी और वैक्सिंग का दर्द कम होगा।
  • हाइजीन है जरूरी। पुराने बचे हुए वैक्स का इस्तेमाल न करें। अगर एक ही वैक्स से साथ-साथ 2 लोग वैक्स करा रहे हैं तो भी अवॉयड करें।

कैसे करें बिकीनी वैक्स?

  • बालों के उगने की दिशा में वैक्स का प्रयोग करें। वैक्स लगाना बालों की जड़ से ही शुरू कर दें। वैक्स को घड़ी की दिशा में लगाने के बाद इसे 10 से 15 सेकंड के लिए छोड़ दें और फिर खींच लें।
  • वैक्स की पट्टी को बालों पर से निकालने के बाद तुरंत बेबी ऑइल या मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे स्किन पर दाने नहीं आएंगे।

अगर वैक्सिंग के बाद हो दर्द

  • अगर वैक्सिंग के बाद दर्द हो रहा हो, तो टी बैग्स का इस्तेमाल करें। टी बैग्स को पहले पानी में उबालें। फिर ठंडा होने के बाद वैक्स की गई जगह पर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही समय में आराम मिलेगा।
  • वैक्सिंग करवाने के बाद अगर जलन महसूस हो रही हो तो बर्फ लगाएं। बर्फ को साफ कपड़े में लपेटकर उसको वैक्स वाली जगह पर लगाएं। तुरंत ही जलन से राहत मिलेगी।
  • दर्द से राहत पाने के लिए ऐलोवेरा जेल यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो फ्रेश ऐलोवेरा लें। उसको अच्छे से धोने के बाद ऐलोवेरा के गुदे को प्राइवेट पार्ट में लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही समय में दर्द दूर हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button