ज्ञान भंडार
बिकी हुई प्रॉपर्टी का फिर किया सौदा, ऐंठ लिए 25 लाख
यदि आप भी प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना लें तो जरा संभल जाएं। प्रॉपर्टी डील के बीच धोखाधड़ी का ये मामला जानने के बाद आप भी अलर्ट हो जाएं। ठगी का यह मामला हिमाचल के सोलन में सामने आया है। यहां बैंक द्वारा बेची जा चुकी जब्त प्रॉपर्टी का 3.80 करोड़ में सौदा करने और बाद में 25 लाख का बयाना हड़पने का मामला सामने आया है।
परवाणू पुलिस ने पंचकूला की एक दंपति व उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परवाणू के सेक्टर पांच स्थित एक उद्यमी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार सेक्टर 5 स्थित दवाई निर्माता कंपनी के मालिक सुशील गोयल का कहना है कि बद्दी के किशनपुरा स्थित एक फार्मा उद्योग का सौदा उसके मालिक पंचकूला निवासी केके मिड्डा, सत्य मिड्डा व उनके पुत्र राजीव मिड्डा से 03.80 करोड़ में किया था।
इसका बतौर बयाना उन्होंने 25 लाख रुपये अदा भी कर दिया, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उक्त संपत्ति न केवल बैंक ने अपने कब्जे में ले रखी है, बल्कि उसे बैंक द्वारा आगे बेच भी दिया गया है। बेचने वालों ने इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी और पैसा भी ऐंठ लिया।
मार्च 2014 में बेची थी संपत्ति
शिकायती पत्र में पुलिस को दी जानकारी में बताया गया कि बैंक द्वारा उक्त संपत्ति मार्च 2014 में ही बेच दी गई थी, जबकि उनके साथ-साथ मिड्डा परिवार ने सौदा 21 जुलाई 2014 में किया, जो उनके साथ सरेआम धोखाधड़ी है। सुशील कुमार गोयल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी पुष्टि डीएसपी प्रमोद चौहान ने की है।