बिके हुए हैं मोदी और राहुल : केजरीवाल
वाराणसी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने रोड शो के दौरान कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बड़े उद्योगपतियों के हाथों बिके हुए हैं।केजरीवाल ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के टिकरी गांव से रोड शो शुरू किया। वह वृंदावन सुसुवाही और करोंदी होते हुए लाठिया पोखरा पहुंचे। वृंदावन गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ‘‘मोदी और राहुल अंबानी के हाथों बिके हुए हैं और जीतने के बाद ये उनका ही काम करेंगे। आम आदमी की समस्याओं से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है।’’
रोड शो के दौरान केजरीवाल कुछ मोदी समर्थकों से भी मिले और उनसे सवाल किया ‘‘क्या आप मोदी से कभी मिले हैं? वह तो सिर्फ हेलीकॉप्टर में उड़ने वाले नेता हैं। जनता की समस्याओं को समझने लिए जनता के बीच रहना पड़ता है। जनता से रूबरू हुए बिना वह जनता की समस्याओं को क्या समझेंगे।’’ दोपहर में विश्राम के बाद केजरीवाल का रोड शो मिश्रीपुर जगतपुर रोहनिया चौराहा लोहता बाजार होते हुए जलाली पप्ती बाजार में रात आठ बजे समाप्त हुआ। 13 घंटे चले इस रोड शो और जनसभाओं के बाद भी अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर जरा भी थकान नजर नहीं आ रही थी। इसके अलावा भगवानपुर और दुर्गाकुंड में आईआईटी-कानपुर से आए हुए 5० छात्रों ने नुक्कड़ नाटक किया और घर-घर जाकर आप का प्रचार किया। अपने नाटक में ये युवा साथी भ्रष्टाचार से जुड़े तथ्यों को जनता के सामने रख रहे हैं। आईआईटी-कानपुर के रणधीर ने बताया ‘‘हम गंगा की सफाई के नाम पर हुए 7००० करोड़ रुपये के घोटाले के बारे में लोगों को बता रहे हैं। भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के आह्वान के कारण लोगों में आप को लेकर काफी उत्सुकता है और वे हमसे मांग-मांग कर आप के पर्चे पढ़ रहे हैं।’’उल्लेखनीय है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य की वडोदरा सीट के अलावा वाराणसी से भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल से है। इस संसदीय क्षेत्र में मतदान 12 मई को होना है।