अजब-गजबफीचर्डव्यापार

बिक सकता है एक्सिस बैंक

नई दिल्ली : एक्सिस बैंक की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले तो रिजर्व बैंक के सवाल उठाने के बाद एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा का कार्यकाल घटाकर 7 महीने कर दिया गया। वहीं, दूसरी और बैंक के बिकने की खबरें भी तेज हो गई हैं। जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि एशिया के अमीर बैंकर उदय कोटक के लिए बैंक को खरीदने का शानदार मौका बना है क्योंकि शिखा 9 महीने तक ही इसकी सीईओ रहेंगी। उदय कोटक प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख हैं। अगर दोनों का मर्जर होता है तो उसके बाद बनने वाले बैंक के पास 5,760 ब्रांच होंगी। इतनी ब्रांच देश के किसी प्राइवेट सेक्टर बैंक के पास नहीं है। आईसीआईसीआई बैंक के पास 4,860 ब्रांच हैं। मर्जर के बाद बैंक की लोन बुक 6.16 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी, यह एचडीएफसी बैंक की 6.31 लाख करोड़ की लोन बुक से थोड़ा सा कम है।

Related Articles

Back to top button