मनोरंजन

बिग बॉस के घरवाले नहीं करते सफाई, तहसीन पूनावाला ने खोले कई सीक्रेट

बिग बॉस 13 के घर से पिछले हफ्ते तहसीन पूनावाला बाहर हो गए. शो में उनकी जर्नी काफी छोटी रही. अब बिग बॉस से बाहर होकर तहसीन ने घर के बारे में कई राज खोले हैं. साथ ही तहसीन ये भी बताया कि शो में उन्हें क्या परेशानियां उठानी पड़ीं.

गंदा रहता है बिग बॉस का घर, घरवाले नहीं करते सफाई, तहसीन पूनावाला ने खोले सीक्रेट
स्पॉटबॉय से बातचीत में तहसीन ने बताया कि शो में साफ-सफाई सबसे बड़ा मुद्दा है.

गंदा रहता है बिग बॉस का घर, घरवाले नहीं करते सफाई, तहसीन पूनावाला ने खोले सीक्रेट
तहसीन ने कहा- ‘मुझे घर में जो परेशानी हुई वो थी साफ-सफाई से जुड़ी. घर में बहुत से लोग बहुत गंदे से रहते हैं.’

गंदा रहता है बिग बॉस का घर, घरवाले नहीं करते सफाई, तहसीन पूनावाला ने खोले सीक्रेट
‘वो घर बिल्कुल साफ नहीं था. घरवालों को समझना चाहिए कि आप एक सेलिब्रिटी हैं और एक बहुत सुंदर घर में रह रहे हैं. आपको बेसिक हाईजीन मेंटेन रखनी चाहिए. वहां ऐसे लोग थे जो ये नहीं समझ रहे थे.’

गंदा रहता है बिग बॉस का घर, घरवाले नहीं करते सफाई, तहसीन पूनावाला ने खोले सीक्रेट
इसके अलावा तहसीन ने ये भी बताया कि घर में कौन सा सदस्य अपना बेस्ट दे रहा है लेकिन उसकी फुटेज उस हिसाब से बाहर देखने को नहीं मिल रही.

गंदा रहता है बिग बॉस का घर, घरवाले नहीं करते सफाई, तहसीन पूनावाला ने खोले सीक्रेट
तहसीन ने कहा- ‘रश्मि देसाई घर में अपना बेस्ट दे रही हैं, लेकिन वो उतनी हाईलाइट नहीं हो रही हैं. क्योंकि उनका इमोशनल साइड उनके काम पर हावी रहता है.’

गंदा रहता है बिग बॉस का घर, घरवाले नहीं करते सफाई, तहसीन पूनावाला ने खोले सीक्रेट
‘घर के इतने सारे लोगों के लिए खाना बनाना और बर्तन साफ करना आसान नहीं है. लेकिन वो बिना किसी शिकायत के सब कुछ करती हैं. वो हर टास्क में पूरी तरह हिस्सा लेती हैं. यहां तक कि देवोलीना भी किसी टास्क में पीछे नहीं रहती.’

Related Articles

Back to top button