मनोरंजन
रेप की कोशिश में स्वामी ओम पर मामला दर्ज……….

नई दिल्ली| बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम और उनके साथी पर एक महिला को सरेआम बेइज्जत करने का आरोप है। दोनों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है। विक्टिम ने बताया कि बीते मंगलवार को वह किसी काम से राजघाट इलाके में गई थी, तभी स्वामी और संतोष आनंद ने उसे रोक लिया। बेइज्जत करने के लिए सरेआम उसके कपड़े फाड़ दिए। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला को बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया है।
बिग बॉस से बाहर निकाले गए थे स्वामी…
- आईपी एक्सटेंशन थाने के सीनियर पुलिस अफसर ने बताया, ”शिकायत के आधार पर स्वामी और संतोष के खिलाफ आईपीसी-354 (छेड़छाड़ और महिला को बेइज्जत करना) के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों पार्टियों में पुराने विवाद की बात भी सामने आ रही है।”
- महिला ने शिकायत में बताया है कि दोनों आरोपियों ने सरेआम उस पर हमला किया। कपड़े फाड़ने लगे तो उसने मदद के लिए शोर मचाया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। उन्होंने गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी भी दी।
- बता दें कि स्वामी ओम अपनी हरकतों से चलते इस बार बिग बॉस से बाहर निकाले गए थे। बाहर आकर उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। स्वामी टीवी चैनलों पर महिलाओं पर विवाद बयान दे चुके हैं और एक बार तो लाइव शो में महिला से हाथापाई भी की।