
मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ जल्द ही छोटे पर्दे दस्तक देने वाला है. पिछले कुछ सीजन से इस शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है, ऐसे में इस बार शो के निर्माताओं ने कई बड़े बदलाव करने का फैसला किया है. इसी कड़ी में इस सीजन में एक और बड़े बदलाव का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है.
यह बात पहले ही साफ हो चुकी है कि इस बार भी शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ कॉमनर्स (आम आदमी) को भी घर का हिस्सा बनाया जाएगा. लेकिन निर्माताओं ने इस बार कॉमनर्स को फीस नहीं देने का फैसला किया है, पर घर में कॉमनर्स को पैसे कामने का मौका भी दिया जाएगा.