मनोरंजन
बिग बॉस 12 की विनर बनते ही दीपिका कक्कड़ के बदले सुर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/deepika-4.jpg)
टीवी की पॉपुलर बहू रहीं दीपिका कक्कड़ अब बिग बॉस 12 की विनर बन गई हैं । 30 दिसंबर को बिग बॉस सीजन 12 का फिनाले हुआ। यहां सलमान खान ने दीपिका को विनर घोषित किया, वहीं श्रीसंथ रनरअप रहे। ट्रॉफी और 30 लाख रुपए जीतकर दीपिका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दीपिका के अलावा दीपक ठाकुर ने 20 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/deepika-4.jpg)
बिग बॉस 12 की विनर बनने के बाद दीपिका काफी इमोशनल नजर आईं । उन्होंने बिग बॉस के मंच को सलाम किया और रो पड़ीं। फिनाले में उन्हें सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम और ननद सबा आई थीं। शोएब इब्राहिम पत्नी दीपिका की जीत से इतने खुश हुए कि उन्हें अपनी गोद में उठा लिया।
शो जीतने के बाद अब दीपिका कक्कड़ का बयान भी आ गया है । उन्होंने बताया कि बिग बॉस का सफर उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था । अक्सर दीपिका के वजूद पर सवाल उठाए गए । साथ ही श्रीसंथ के साथ उनके बॉन्ड को भी झूठा बताया गया । इसके बावजूद दीपिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया ।
दीपिका कहती हैं, ‘जब विनर के तौर पर मेरा नाम लिया गया तो मुझे विश्वास नहीं हुआ । मैं ब्लैंक हो गई थी । जीतने के बाद सबसे पहले मैंने शोएब को देखा । मेरे पति और ननद रो रहे थे। मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं । जिन लोगों ने मुझे समझा और पहचाना उनका शुक्रिया।’
‘मुझे पूरे सीजन में यकीन था अगर मैं ईमानदारी से चलूंगी तो मेरे फैंस मुझे जरूर समझेंगे और मेरा साथ देंगे। ये जर्नी मेरे लिए चैलेंज बन गई थी।’ दीपिका ने अपनी किचन स्ट्रैटजी पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं था लेकिन लोगों को मेरे किचन में काम करने से दिक्कत होने लगी थी।’
‘इसके बाद मैंने गार्डन और वॉशरूम में भी काम करना शुरू कर दिया । जब खाना बनाने वाले कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो गए तो मैं फिर वापस किचन में आ गई । स्ट्रैटिजी 1-2 दिन चलती है, रोजाना नहीं ।’ ट्रॉफी जीतने के बाद पति शोएब के रिएक्शन को लेकर भी दीपिका ने बात की ।
उन्होंने बताया, ‘शोएब और मेरी ननद की खुशी मेरे लिए काफी मायने रखती है । निकाह के बाद ये एक ऐसा मोमेंट है जो मैं कभी नहीं भूलूंगी ।’ फैंस काे ये भी उम्मीद थी कि ये शो श्रीसंथ ही जीतेंगे । लेकिन जब दीपिका विनर बन गईं तो श्रीसंथ के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया । इस पर भी दीपिका ने जवाब दिया ।
दीपिका कहती हैं, ‘कोई बात नहीं, जब आप चमकते हो तो लोग आपकी आलोचना भी करते हैं ।’ अपनी जीत पर दीपिका ने कहा, ‘मैंने अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ी । रोज रात को सोते हुए मुझे संतुष्टि होती थी कि मैंने गेम के लिए किसी को नीचा नहीं दिखाया । अगर आप ईमानदारी बरकरार रखो तो उसे पहचाना जाता है।’