लखनऊ। जनपद लखनऊ के माल, मलिहाबाद, काकोरी, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, चिनहट, इटौंजा, बी0के0टी0 के ग्रामीण इलाकों में विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर का गोसाईंगंज पावर हाउस अनिश्चितकालीन धरना जारी है। पावर हाउस मलिहाबाद, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, समेसी, गोसाईगंज व बी0के0टी0 के पावर हाउसों पर एक साथ धरना दिनांक 13 जून 2014 को सुबह 11 बजे से शुरू हुआ था। सांसद कौशल किशोर गोसाईगंज पावर हाउस पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं। अधिकारियों द्वारा 20 घंटे से कम बिजली दिलाने के आश्वासन को सांसद कौशल किशोर ने मानने से इन्कार कर दिया तथा कौशल किशोर ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं से 24 घंटे का बिल वसूला जाता है। विद्युत नियामक आयोग का पालन करते हुए उपभोक्ताओं के हक के अनुसार 24 घंटे विद्युत आपूर्ति जनहित में तत्काल शुरू करायी जाये। सांसद कौशल किशोर ने घोषणा करते हुए कहा कि जब तक 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जायेगी तब तक ग्रामीण इलाकों के सभी पावर हाउसों पर एक साथ अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।