बिजली के फिक्स चार्ज बढ़े, यूनिट सस्ती हुई, जानें किसे मिलेगा फायदा
दिल्ली सरकार ने बुधवार को बिजली दरों में तब्दिली की है. सरकार अभी तक 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को सब्सिडी देती थी. लेकिन फिक्स चार्ज पर कोई सब्सिडी नहीं देती थी. डीईआरसी ने अब फिक्स चार्ज को बढ़ा दिया है. वहीं, बिजली के यूनिट के रेट को कम कर दिया है, जिसपर पहले से सब्सिडी मिलती थी. इस हिसाब से देखें तो 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों के बिल अब पहले से ज्यादा होंगे. बता दें कि 400 यूनिट से ऊपर बिजली इस्तेमाल करने वालों को सब्सिडी नहीं मिलती थी तो उनके लिए बिजली के बिल कम हो जाएंगे.
बता दें कि केजरीवाल सरकार ने दावा किया है कि दिल्ली में पिछले 4 सालों से बिजली की कीमतें नहीं बढ़ी हैं.
ये हैं नई दरें.
दिल्ली में बिजली 0-200 यूनिट. पहले 4 रुपये और अब 3 रुपये /kwh
दिल्ली में बिजली 201-400 यूनिट. पहले 5.95 और अब 4.50 रुपये/Kwh
दिल्ली में बिजली 401-800 यूनिट. पहले 7.30 रुपये/kwh और अब 6.50 रुपये/kwh
दिल्ली में बिजली 801-1200 यूनिट. पहले 7.30 रुपये/kwh और अब 7 रुपये/kwh
दिल्ली में बिजली1200+ यूनिट. पहले 8.75 रुपये/kwh अब 7.75 रुपये/kwh