बिजली दर वृद्धि के विरोध में सपाइयों का प्रदर्शन
-प्रदेश सरकार के खिलाफ कलक्ट्रेट पर दिया धरना
मेरठ। बिजली की दरें बढ़ाए जाने के विरोध में सपाइयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।सपाइयों ने राज्यपाल को ज्ञापन में अवगत कराया है कि देश में भाजपा की आर्थिक नीतियों के चलते नोटबंदी और जीएसटी के कारण आम जनता बुरी तरह परेशान है। महंगाई सुरसा के मुहं की तरह बढ़ती जा रही है। परंतु अभी राज्य में नगर निकाय चुनाव खत्म होते ही यूपी की भाजपा सरकार ने जिस तरह बिजली की दरें बढ़ाकर घरेलू अर्थव्यस्था पर चोट की है, उससे लोगों की कमर टूट गई है। ग्रामीण क्षेत्रों और विशेषकर किसानों को मिलने वाली बिजली की दरों में अचानक हुई भीषण बढ़ोत्तरी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रदर्शन है। पूरे प्रदेश में लोग इसको लेकर आक्रोशित हैं।
सपाइयों ने राज्यपाल से मांग की है कि तत्काल बिजली दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को वापिस कराने के लिए भाजपा सरकार को निर्देश दिए जाए, अन्यथा सपाइयों को बाध्य होकर सड़कों पर संघर्ष के लिए उतरना पड़ेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा सीमा प्रधान, शहर विधायक रफीक अंसारी, महानगराध्यक्ष अलीम अलवी, विजय सिंह पाल, निरंजन कश्यप, विजयपाल कश्यप, आदिल चौहान, पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद, प्रभुदयाल बाल्मीकि, इसरार सैफी, दीपक गिरी आदि मौजूद रहे।