बिजली बिल देखकर बढ़ जाती है दिल की धड़कनें, तो ऐसे आधा हो जाएगा बिल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/2018_6image_13_48_351650000hp-ll.jpg)
बिजली का बिल जितना ज्यादा होता है दिल की धड़कनें भी उतनी ही ज्यादा तेज हो जाती है। बढ़ते बिजली के बिल के कारण कई लोग कई तरीके आजमाते हैं जिससे उनका बिल कम आए। लेकिन अगली बार जब फिर से बिजली का बिल आता हैं तो वही हाल रहता है। ऐसे में आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप चाहें तो अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं। जानिए क्या हैं वो आसान से टिप्स।
आजकल हर घर में फ्रिज होता है, फ्रिज हमारी लाइफस्टाइल का एक हिस्सा बन गया है। लेकिन Electricity Bill भी सबसे ज्यादा फ्रिज के कारण ही आता है। फ्रिज अगर खाली रहता है तो इससे ज्यादा बिजली खर्च होती है। इसलिए आप फ्रिज में हमेशा फल और सब्जियां रखें और साथ ही फ्रिज को हमेशा नॉर्मल मोड पर रखें।
कई लोगों की आदत होती है कि वो टी.वी देखते देखते सो जाते हैं। या किसी के घर में छोटे बच्चे होते हैं तो वो हमेशा कंप्यूटर, टीवी, प्लेयर वगैरह खुला छोड़ देते हैं। जिससे बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है। ऐप चाहें तो इन सभी Gadgets को पॉवर एक्सटेंशन से जोड़कर इस्तेमाल करें। कपड़े मशीन के बजाए अगर बाहर हवा में सुखाएंगे तो आपका बिजली का बिल काफी बचेगा।
आप बिजली का बिल बचाने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये आपको कहीं भी आसानी से मिल जाएगा। ये हमारे पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। रोजमर्रा के काम के लिए आप सोलर पैनल इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।
सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए हर कोई गीजर का इस्तेमाल करता है। लेकिन इससे भी बिजली का बिल बहुत तेजी से बढ़ता है। इसलिए अगर आपके घर में गर्म पानी करने के लिए अगर वॉटर हीटर है तो इसे हमेशा 48 डिग्री पर रखें। इससे आपकी बिजली ज्यादा खर्च नहीं होगी।