अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
बिजी मार्केट में सीरियन आर्मी का प्लेन क्रैश, 12 की मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/plan.jpg)
बेरूत। सीरिया में इदलिब प्रांत के अरिहा कस्बे के बिजी मार्केट में सीरियन आर्मी का फाइटर जेट क्रैश होने से 12 लोगों की मौत हो गई।यह इलाका विद्रोहियों और इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है। सीरिया में वॉयलेंस मोनिटर करने वाली ब्रिटेन की ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, मारे गए लोगों में ज्यादातर नागरिक हैं। बता दें, बीते मई में सेना और इस्लामिक स्टेट के बीच हुए संघर्ष में यह इलाका सरकार के हाथ से निकल गया था।विद्रोहियों ने बताया कि बीते कई दिनों से सीरियन आर्मी के प्लेन भारी हवाई हमले कर रहे हैं। इसलिए यहां उड़ने वाले प्लेन बमबारी करने से पहले इलाके का मुआयना करते हैं।अरिहा पर कब्जा करने के बाद विद्रोहियों ने इदलिब प्रांत के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। सीरियन आर्मी लगातार इसे छुड़ाने के लिए विद्रोहियों से संघर्ष कर रही है।