जीवनशैली

बिजी रहने वाली महिलाओं को काम आएंगी ये ब्‍यूटी टिप्‍स

makeup_eyes_25_11_2015पॉकेट मिरर और थोड़ी-सी लगन के साथ आप अपने साथ लेकर चल सकते हैं सात ट्राइड और टेस्टेड ब्यूटी ट्रिक्स जो आपके बिजी लाइफ शेड्यूल में आसानी से फिट हो जाएंगे।

NAPKINS FOR THE T-ZONE

जब आप बिजी होते हैं तब भी उस डबल एस्प्रेसो के लिए समय निकाल सकते हैं। कैफे में कुछ नैपकिंस साथ ले लें। ये आपके फ्री-बी ब्लॉटिंग पेपर्स की तरह काम करेंगे। दिनभर में जब भी आपके टी-जोन पर ऑइली शाईन दिखाई दे तो इसका उपयोग करें।

USE PRESSED POWDER OR CREAM FOUNDATION

हो सकता है आपको लिक्विड और लूज पाउडर फाउंडशन पसंद हो लेकिन इसे घर से बाहर लेकर जाना प्रैक्टिकल और हाइजेनिक भी नहीं होगा। ट्रैवल करते हुए प्रेस्ड पाउडर या क्रीम फाउंडेशन बेहतर विकल्प हैं। इनसे आप टच-अप्स के साथ कवरेज भी अच्छा पा सकते हैं।

FINGERS FOR SMOKEY EYES

सल्ट्री टच के लिए आइलाइनर को ऊपर और नीचे के लैशेस में स्वीप करें। जितना मेसी होगा ये उतना खूबसूरत लगेगा। अब अपनी रिंग फिंगर से ऊपर का लाइनर लिड के साथ स्मज करें। इसी तरह नीचे ककए लाइनर को भी स्मज करेंगे तो मिलेगा स्मोकी आय लुक।

MINI BOTTLE OF HAIR POWDER

ड्राय शैम्पू हर जगह कैरी कर सकते तो कितना अच्छा होता। लेकिन सामान से भरे बैग में इतनी जगह होती नहीं है अक्सर। इसलिए हो सके तो एक छोटी बॉटल हेयर पौडर की साथ रखें जो ड्राय शैम्पू की ही तरह काम कर देता है। ये रूट्स में वॉल्यूम और टेक्स्चर भी एड करता है।

USE YOUR PHONES FLASHLIGHTS

दिनभर में आप तरह तरह के लाइट्स के सामने होंगे तो ऐसे में मेकअप को होल्ड करके रखना एक चैलेन्ज हो जाता है, इसलिए अपने फोन का फ्लैश लाइट फीचर ऑन करके मिनी लाइटिंग टेस्ट करें।

USE LIP PENCIL

आप अपने मेकअप बैग में गो-टू ट्यूब हमेशा रखती हैं। लेकिन जिन लेडीज को इन सब चीजों के लिए समय नहीं होता उनके लिए लिप पेंसिल्स हैं। इनसे आप अपने लिप्स की आउटलाइन ट्रेस कर सकते हैं और पॉउट में फिल भी कर सकते हैं। यह ज्यादा देर तक टिकी रहेगी जबकि लिपस्टिक जल्दी ट्रांसफर हो जाती है और स्मज हो जाती है।

MASCARA AND BROW GEL

क्लियर मस्कारा यूज करना सबसे अच्छा है क्योंकि ये आपके लैशेस निखारने के साथ ही ब्रो-जेल की तरह भी यूज किया जा सकता है। अगर आप ब्लैक या ब्राउन मस्कारा पसंद करते हैं लेकिन आपके ब्रोज डार्क हैं तो आप इसे अपना टेक्चर सुधारने के लिए भी यूज कर सकते हैं और टिंट भी एड कर सकते हैं लेकिन हल्के हाथ से करें। आप चाहें तो अपने लैशेस टिंटेड ब्रो-जेल से भी कोट कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button