स्पोर्ट्स

बिना अंतरराष्ट्रीय मैच खेले पाई थी 18 गुना कीमत, पहले ही IPL मैच में मचाई सनसनी

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर आईपीएल में अपने पहले ही मैच से हीरो बन गए हैं. अपने पहले आईपीएल 2018 के पहले ही मैच में राजस्थान के लिए खेलते हुए उन्होंने ऐसी गेंदबाजी की कि मुंबई टीम की कमर टूट गई. उनकी तेज रफ्तार गेंदों का जवाब रोहित शर्मा की टीम में किसी बल्लेबाज के पास नहीं था.जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी का ही परिणाम था कि मुंबई की टीम राजस्थान के सामने सस्ते में आउट हो गई. इसके बाद राजस्थान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर 

इस मैच में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 14 ओवर में 130 रन बना चुकी थी. रोहित की टीम बड़े स्कोर की बढ़ रही थी, लेकिन इसी बीच जोफ्रा आर्चर के एक ओवर ने पूरे मैच की शक्ल बदलकर रख दी.

ऐसा रहा जोफ्रा आर्चर का आखिरी और पारी का 19वां ओवर
19वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने पहली ही गेंद क्रुणाल पांड्या को डाली. उन्होंने लेग साइड में लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बॉल और बल्ले का सही संपर्क नहीं हुआ और बॉल जाकर हेनरिक क्लासेन के हाथों में समा गई. अगली ही गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने एक रन लेकर स्ट्राइक नए बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को दे दी. पांड्या ने ओवर की तीसरी और अपनी पहली ही गेंद पर सामने की ओर झन्नाटेदार चौका जड़ दिया. लगा कि आज पांड्या जोफ्रा आर्चर की जमकर खबर लेंगे, लेकिन आर्चर ने अगली ही गेंद तेज यॉर्कर डाल दी. पांड्या सीधे बोल्ड हो गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिचेल मेकलेनागन को भी जोफ्रा आर्चर ने उसी तरह की यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया.

ये जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी का ही कमाल था कि मुंबई की टीम आखिरी 35 गेंदों पर मात्र 37 रन ही बना सकी और इस दौरान उसने अपने छह विकेट भी गंवाए. मुंबई के इन छह विकेटों में से तीन विकेट आईपीएल में अपना पदार्पण कर रहे जोफरा आर्चर ने हासिल किए.  मुंबई की टीम आखिरी पांच ओवर में मात्र 32 रन ही जोड़ पाई. राजस्थान के लिए आर्चर ने चार ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके. हालांकि वह हैट्रिक पूरा करने से चूक गए. धवल कुलकर्णी ने 32 रन पर दो विकेट और जयदेव उनादकट ने 31 रन पर एक विकेट हासिल किया.

7.20 करोड़ में खरीदा गया था जोफ्रा आर्चर को
अपनी शानदार गेंदबाजी से चौंकाने वाले जोफ्रा आर्चर ने अब तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं नहीं खेला है. इसके बावजूद टी20 लीग में उनकी खूब मांग है. अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले जोफ्रा आर्चर को राजस्थान ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनका बेस प्राइस केवल 40 लाख रुपए था. उनको बेस प्राइस से करीब 18 गुना अधिक कीमत मिलने पर क्रिकेट के जानकार भी हैरान हैं. वह इन दिनों अपनी तेज रफ्तार के साथ-साथ सटीक लाइन और लेंथ में गेंदबाजी कर सबको प्रभावित कर रहे हैं. उनको एक शानदार फील्डर भी माना जाता है.

वेस्ट इंडीज के हैं जोफ्रा, लेकिन इंग्लैंड के लिए खेलना चाहते हैं
यह 22 वर्षीय क्रिकेटर बारबाडोस का रहने वाला है और वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम की तरफ से खेल चुका है लेकिन उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है और वह इंग्लैंड की तरफ से खेलना चाहता है. वह 2022 में इंग्लैंड की तरफ से खेलने की पात्रता हासिल कर लेगा.

 

Related Articles

Back to top button