अन्तर्राष्ट्रीय

बिना चालक के चलेगी यह बस

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
busअबतक तो हमने गूगल द्वारा बनाए हुए चालकरहित कार के बारे में सुना और देखा था, लेकिन चीन इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए बिना ड्राइवर से चलने वाली बस का सफल ट्रायल रन किया है। चीन ने हेनान प्रांत में अंतर-शहरीय सड़कों पर चालकरहित बसों का एक ट्रायल रन पूरा कर लिया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक बस निर्माता कंपनी युतोंग बस कंपनी लि. की 10.5 मीटर की चालकरहित हाइब्रिड बस ने अगस्त में झेंगझू शहर को केफेंग शहर के साथ जोड़ने वाली अंतवर्ती सड़क पर लगभग 32.6 किलोमीटर का सफर तय किया।चालकरहित बस ने सड़क पर सभी 26 यातायात लाइटों, स्वत: लेन बदलने और दूसरे लेन में जाकर वाहनों को ओवरटेक करने सहित सभी जांच प्रक्रियाओं को पास कर लिया है। बस में दो कैमरे, चार लेजर रडार, वेव रडार और नैविगेशन प्रणाली लगी हुई हहै। कंपनी के मुताबिक इसमें और कुछ जरुरी परिक्षण कर भविष्य में इससे सडको पर उतारने का लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button