स्वास्थ्य

बिना जिम किए इन 5 घरेलु नुस्खें से मोटापा कम कीजिए

xa5ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि कम खाना खाने से मोटापा और पेट कि चर्बी कम कर सकेंगे लेकिन लोगों को शायद यह पता नहीं है कि मोटापा कम खाने से नहीं बल्कि सही तरीके से खाने से कम होता है। इन घरेलु नुस्खे जिसकी मदद से आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं..

 खाना खाने के बाद लगभग एक घंटे बाद अगर आप पानी को गुनगुना कर के पीते हैं तो आप अपना वजन कम कर सकते हैं।
कच्चे या फिर पके हुए पपीते का सेवन करना चाहिए, इससे भी बॉडी में अतिरिक्त चर्बी नहीं होती और मोटापा भी तेजी से घटता है।
ग्रीन टी को बिना चीनी के पीने से भी वजन तेजी से घटता है।
2-3 महीने तक सुबह उठते ही 250 ग्राम टमाटर का जूस पीने से भी वजन कम होता है।
 पत्तागोभी का जूस पीना भी चर्बी घटाने में कारगर होते हैं।
 

Related Articles

Back to top button