बिना दुल्हन के लौटा दूल्हा, बारातियों व घरातियों में जमकर चले लात-घूंसे पांच गिरफ्तार

डीग कस्बे में रविवार की रात एक मैरिज होम में किसी बात को लेकर बारातियों व घरातियों में हुई जमकर मारपीट के बाद पुलिस ने दो पक्षों के पांच जनों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दूल्हे को बारात सहित बिना दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा।
एसआई महेन्द्र राठी के अनुसार कस्बे में अउगेट निवासी एक लड़की के विवाह में रविवार को नंगला हरिकरना थाना इल्गास उत्तरप्रदेश से बारात आई थी जिसे कस्बे एक मैरिजहोम में ठहराया गया था। रविवार की रात विवाह से पहले खाने के वक्त किसी बात को लेकर दूल्हे पक्ष व दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए।
दुल्हन पक्ष के युवकों ने दूल्हा व उसके परिवारीजनों की पिटाई कर दी। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हापक्ष के हरीसिंह पुत्र जौधसिंह जाट, मनमोहन पुत्र हरीसिंंह जाट, रामबाबू पुत्र हरीसिंह जाट निवासी नंगला हरिकरना थाना इगलास तथा दुल्हन पक्ष के महेन्द्र पुत्र हुब्बन जाट निवासी अउगेट डीग तथा विजयसिंह पुत्र मोतीजाट गांव रेवाई थाना सदर हिण्डौन को शंतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूल्हे को बिना दुल्हन बैरंग लौटना पड़ा।