बिना पूर्वांचल राज्य बने विकास की बात बेमानी : अनूप पान्डेय
साम्प्रदायिक पार्टियों के खात्मे से ही विकास संभव : पीपीपी अध्यक्ष
लखनऊ : पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता अब नया राज्य पूर्वांचल चाहती है क्योंकि बिना राज्य बने विकास की बात बेमानी होगी। उक्त उद्गार पूर्वाचल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पान्डेय ने लखनऊ में जारी एक बयान मे कहा। उन्होंने आगे कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र के छात्रो व युवाओं को अब कोई भी दल बहका नहीं सकता क्योंकि आम आदमी इस इलाके का विकास चाहता है, बकवास सुनते 70 साल बीत गया। पीपीपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि राजनीति में पूर्ण बदलाव की जरूरत है, जातिवादी व साम्प्रदायिक पार्टियों के खात्मे से ही विकास संभव होगा। आज पूर्वांचल में आपसी भाईचारा भी खत्म हो चुका है लोग एक दूसरे को दोष दे रहे है, जाति व धर्म पर अधारित सियासत का बोलबोला है।
पीपीपी के अध्यक्ष ने आगे कहा कि सपा और बसपा दोनों पार्टियों ने पूर्वांचल क्षेत्र को जान बूझकर पिछड़ा बनाया, राजनीति की नर्सरी को तहस नहस किया, बर्बाद किया। आने वाले चुनाव में जनता ऐसे दलों को सबक सिखायेगी। श्री पान्डेय ने कहा कि पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी बहुत जल्द ही पूर्वांचल राज्य बनाने के लिए पदयात्रा करने जा रही है। यह यात्रा बलिया के जय प्रकाश नारायण जी के गाँव जयप्रकाश नगर से शुरू होगी।