बिना प्राइवेट पार्ट के पैदा हुआ था ये शख्स, जब 45 साल में संबंध बनाने का मौका मिला तो हुआ कुछ ऐसा…जानकर होश उड़ जायेंगे
![बिना प्राइवेट पार्ट के पैदा हुआ था ये शख्स, जब 45 साल में संबंध बनाने का मौका मिला तो हुआ कुछ ऐसा...जानकर होश उड़ जायेंगे](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/boyfrined-644x362.jpg)
दुनिया में तमाम ऐसे लोग हैं जो बाहर से तो बिल्कुल ही सामान्य दिखते हैं लेकिन अंदर से वो औरों से अलग होते हैं. आज हम आपको एक शख्य से रुबरु कराने वाले जिसका जन्म तो एक नोर्मल इंसान की तरह ही हुआ था लेकिन, उसके शरीर में किसी एक चीज की कमी थी जिस वजह से वो औरों से अलग है. आखिराकर 45 साल बाद वो शख्स नोर्मल हो पाया और बाकी लोगों की तरह जिंदगी जीने लगा.
आखिर कैसे तैयार हुआ बॉयोनिक पेनिस
जिस शख्स की बात हम कर रहे हैं वो मैनचेस्टर के रहने वाले एंड्रयू वार्डले हैं. इनका जब जन्म हुआ था तो वो पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन उनके शरीर में एक चीज की कमी थी कि वो बिना प्राइवेट पार्ट के ही जन्म लिए थे. आज एंड्रयू 45 साल के हैं और गुप्तांग ना होने की वजह से उनको इतने सालों तक संबंध बनाने का सुख नहीं मिल पाया था. लेकिन, आज साइंस और टेक्नोलोजी आज इतनी आगे पहुंच चुकी है कि इस दुनिया में अब कुछ भी नामुमकिन नहीं है और विज्ञान की वजह से ही एंड्रयू को 45 साल बाद संबंध बनाने का मौका मिला.
एंड्रयू ने विज्ञान की मदद से पेनिस पाने के लिए करीब 50 हजार पाउंड खर्च कर ऑपरेशन कराया. इसी साल जून के महीने में लंदन की यूनिवर्सिटी कॉलेज हॉस्पिटल में एंड्रयू का ऑपरेशन करीब 10 घंटे तक चला था और जिसके बाद बॉयोनिक पेनिस एंड्रयू को लगाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने खास निर्देश दिया था कि जब पेनिस लगने के 6 सप्ताह बाद ही एंड्रयू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बना सकते हैं और आखिरकार एंड्रयू ने 45 साल बाद संबंध बनाया तो उन्होंने अपनी वर्जिनिटी समाप्त की.
संबंध बनाने के साथ बच्चे भी पैदा कर सकते हैं एंड्रयू
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, लंदन के डॉक्टरों ने विज्ञान की मदद से पेनिस को तैयार एंड्रयू की स्कीन के जरिए ही किया था. जब पेनिस बनकर तैयार हो गया तो उसे एंड्रयू के शरीर के साथ अच्छे से जोड़ दिया गया और इसके बाद एंड्रयू को संबंध बनाने का सुख प्राप्त हो पाया. डॉक्टर्स का कहना है कि, एंड्रयू ना सिर्फ संबंध बनाने का सुख ले सकते हैं बल्कि भविष्य में बच्चों का भी सुख प्राप्त कर सकते हैं.