बिना बैलेंस ऐसे करें फ्री में किसी भी मोबाइल नंबर पर बात
इंटरनेट से फ्री कॉलिंग सर्विस देने वाले ढ़ेरों एप्स मौजूद हैं। लेकिन अगर आपको बिना इंटरनेट और मोबाइल रीचार्ज के फ्री कॉलिंग की सुविधा मिले तो कैसा लगेगा, मानो कोई आपके साथ मजाक कर रहा हो, लेकिन यह मजाक नहीं है, ये सच है।
आप किसी भी नेटवर्क पर बिल्कुल फ्री में बात कर सकते है। पिछले कुछ समय से व्हील कंपनी यूजर्स के लिए एक ऑफर चला रही है, जिसके तहत फ्री कॉलिंग किया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ बातें जाननी होंगी।
जैसे ही आप कॉल पिक करेंगे तो सामने से सलमान खान की प्री रिकॉर्डेड आवाज सुनाई देगी। अब सलमान खान की आवाज आपसे आपका नाम पूछेगी और उसके बाद जिस व्यक्ति को कॉल करनी है, उसका नंबर पूछा जाएगा।
आपको वह नंबर बताना है। इसके बाद सलमान खान की वॉयस आपके द्वारा बताया नंबर दोहराएगी। यदि नंबर सही है तो ‘सही’ है तो सही और ‘गलत’ है तो गलत बोलना होगा।
अब इसके बाद आपकी कॉल कनेक्ट हो जाएगी। इस तरह आप आराम से फ्री में बात कर सकते है, लेकिन इस फ्री कॉलिंग सेवा से आप लगभग 3 मिनट तक बात कर सकेंगे,उसके बाद कॉल खुद-ब-खुद कट जाएगी।
वॉयस कॉलिंग के समय व्हील का एड थोड़ा खीझ पैदा करने वाला लगता है और उपभोक्ता को यह एड लगभग 40 सेकेंड तक सुनना पड़ता है। पूरी प्रक्रिया थोड़ी सी झंझट भरी महसूस होती है लेकिन अच्छी बात यह है कि फ्री कॉलिंग हो जाती है। कॉलिंग के दौरान वॉयस क्वालिटी ठीकठाक रहती है।
ध्यान दें: यह फ्री कॉलिंग सेवा कितनी सुरक्षित है इस बारे में कोई गारंटी नहीं दी जा सकती।